उम्मेद पहलवान MLC प्रतिनिधि सपा ने लिखा केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के.सिंह को पत्र।
उम्मेद पहलवान:
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, राज्य में सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सदस्य रह चुके हैं और अब वर्तमान में समाजवादी पार्टी एमएलसी के प्रतिनिधि के रूप में हैं। इन्होंने लोनी क्षेत्र में हुए विकास कार्य को समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुआ बताया साथ ही लोनी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान चेयरमैन पर भी आरोप लगाया।
जानिए पत्र में क्या लिखा है:-
माननीय मंत्री जी आपको बताना है कि चुनाव जीतने के बाद केवल भाजपा के नहीं पूरे लोकसभा क्षेत्र के सांसद है। आप सेना के जनरल रहे है इसलिए आपको सभी समाज ने वोट दिया था। आप पहले टर्म में पांच साल केंद्रीय मंत्री के पद पर रहे लेकिन लोनी विधानसभा में आपके द्वारा एक भी कार्य नहीं कराया गया था। लोनी गहरे-गहरे गड्डे अभी भी है, न शिक्षा में कोई काम हुआ, न बिजली के क्षेत्र में और न ही दिल्ली-सहारनुपर मार्ग में कोई सुधार हुआ जो आप कर सकते थे।
पूर्व में जितने भी काम हुए हैं सब समाजवादी पार्टी सरकार में अखिलेश यादव जी सरकार में हुए हैं। आज आपकी पार्टी के लोनी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि आप लोनी के लिए बिजली-सड़क-पानी आदि के क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य लेकर आए है जबकि सच्चाई यह है कि आपके द्वारा पिछले पांच साल में लोनी में एक भी कार्य केंद्र सरकार के माध्यम से नहीं करवाया गया। वहीं आपके संरक्षण में चैयरमेन और चैयरमेन पति द्वारा लोनी को नर्क बनाकर उसे डूबाने व विकास के सैकड़ों करोड़ हड़पने का कार्य किया है।
आपकी पार्टी लोनी का विकास कराने के स्थान पर सक्षम नहीं रही आज गुटबाजी में लिप्त है। वैसे भी 2022 में भाजपा उत्तर प्रदेश से समाप्त हो जाएगी, फिर एक बार समाजवादी सरकार बनेगी। लोनी में माननीय अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो को आपकी पार्टी के नेता अपना बताते हैं और यही नहीं एक फर्जी खबर जिसे हम 2017 से लगातार अखबार और सोशल मीडिया पढ़ रहे है। पुश्ता मार्ग, भोपुरा मार्ग, बिजली, शिक्षा, तहसील व अन्य क्षेत्र के काम राज्य सरकार द्वारा किए गए है। लोनी की जनता समझदार है और जानती है। अब कोई व्यक्ति बेवकूफ बनना नहीं चाहता, एक छोटी मोटी बारिश यदि लोनी में हो जाती है, तो लोनी सहारनपुर रोड पर नाव चलने लग जाती है। इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है डूब मरने की बात है।
अतः माननीय केंद्रीय मंत्री जी आपसे लोनीवासियों की दरख्वास्त है कि लोनी में भाजपा की ड्रामे की गुटबाजी से अलग होकर लोनी की जनता पर रहम करो और लोनी के विकास के लिए सहारनपुर रोड़ को ऊंचा करके बनवाएं या फिर हमें पत्र लिखकर असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े करें जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चंदा लेकर मार्ग को बनाने का कार्य शुरू कर सकें। हम समाजवादी लोग काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे। साथ ही लोनी के लिए केंद्र से अधिक से अधिक फंड और योजना लेकर आए जिससे लोनी लोगों को आपकी जर्रानवाजी का मौका मिल सकें।