Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मिशन शक्ति सूबे की सरकार की सरहानीय पहल-रंजिता धामा।

मिशन शक्ति सूबे की सरकार की सरहानीय पहल-रंजिता धामा।


मिशन शक्ति के तहत दीप प्रज्वलित कार्यक्रम:-

आज दिनांक 21/12/2020 को प्राथमिक विद्यालय चमन विहार मे स्कूल ड्रैस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। विद्यालय की प्रिंसिपल मीनाक्षी देवी ने रंजीता धामा जी को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन यशोदा मैडम ने किया।

मिशन शक्ति सूबे की सरकार की सरहानीय पहल-रंजिता धामा।

यह भी पढ़े:-11 स्थानों पर अलाव शुरू, जरूरत के साथ बढ़ाई जाएगी संख्या: रंजीता धामा

मिशन शक्ति के तहत बच्चों के द्वारा कला प्रदर्शन:-

इस अवसर पर विधालय के बच्चों दूारा बेहद सुन्दर सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा देशभक्ति गीत गाये। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह भी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिये सरकार की तरफ से ठंड से बच्चों को बचाने के लिये गर्म कपडे व जूतों का वितरण शुरू करा दिया गया है। जल्द ही सभी विद्यालय तक गर्म कपडे व जूते पँहुच जायेंगे, ताकि विद्यालय मे आने वाले बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। 

मिशन शक्ति सूबे की सरकार की सरहानीय पहल-रंजिता धामा।


नगर पालिका अध्यक्ष रंजिता धामा के विचार:-

नगर पालिका अध्यक्ष रंजिता धामा ने कहा सूबे की सरकार के दूारा "मिशन शक्ति" के माध्यम से एक बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की गयी है इस योजना को हमारे प्रदेश के मुख्य मंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ के दूारा महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । जिसके प्रथम चरण मे 17,724 माध्यमिक विद्यालयों मे "शक्ति मंच" का गठन किया जा चुका है, जोकि बहुत अच्छा कदम है । 

जीवन मे सफलता का मूल मंत्र शिक्षा:-

इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि बच्चों जीवन मे सफलता का एक ही मूलमंत्र होता है वो है शिक्षा के साथ कडी मेहनत। शिक्षा एक ऐसा धन है जो जिस भी व्यक्ति के पास होती है वो सौभाग्यशाली होता है, ये वो धन है, जिसे ना कोई चोर चुरा सकता है, ना ही कोई छीन सकता है, इसलिये आप सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करे तथा अपना अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करे।

 

इस अवसर पर सभासद पिंकी देवी, अध्यापिका यशोदा, शालिनी कुशवाहा, दीपा शुक्ला, उमेश तोमर, पूर्व सभासद जीतू गुर्जर, ब्रहेश तिवारी,दर्शन कुमार, नीरज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

close