मोदी जी कल करेंगे ऐसा काम जो 50 साल में किस प्रधानमंत्री ने नही किया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मतलब एएमयू 22 दिसंबर को अपना शताब्दी समारोह मनाने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पिछले 50 साल में यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के किसी कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं। इससे पहले 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।
At 11 AM tomorrow, 22nd December, will be speaking at the centenary celebrations of the Aligarh Muslim University. @AMUofficialPRO https://t.co/hPkXBQuXGB
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2020
![]() |
| सौजन्य से the इकनॉमिक टाइम्स |
इस समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे।प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।
1875 में बतौर स्कूल हुई शुरुआत :
17वीं शताब्दी के महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खां ने आधुनिक शिक्षा की जरूरत को देखते हुए 1875 में एक स्कूल शुरू किया था, जो आगे चलकर मोहम्डन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के तौर पर जाना गया। दिसंबर 1920 में इसी कॉलेज को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाया गया। आज देश के एक जाने माने केंद्रीय विश्वविद्यालय के तौर पर ख्याति प्राप्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मतलब एएमयू में 250 से ज्यादा पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। यहां समूचे भारत ही नहीं वरन विदेशों से भी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं।
