11 स्थानों पर अलाव शुरू, जरूरत के साथ बढ़ाई जाएगी संख्या: रंजीता धामा
लोनी: पहाड़ी इलाके में हुई बर्फबारी के बाद दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। ठंड बढ़ने पर नगर पालिका चेयरमैन ने सोमवार शाम से 11 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करा दी है। उन्होंने मांग और ठंड के अनुसार अलाव के स्थानों में बढ़ोतरी कराने की बात कही है।
नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ठंड बढ़ने पर राहगीरों, जरूरतमंदों के लिए सड़क, गली के नुक्कड़ आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है। जिससे ठंड में ठिठुरते लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि अक्सर 20 दिसंबर से ठंड का प्रकोप बढ़ता है। तभी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की जाती है। जिसके लिए बस डिपो, रेलवे स्टेशन, मुख्य तिराहे समेत 25 स्थान निर्धारित हैं, लेकिन दो दिन पूर्व पहाड़ी इलाके में हुई बर्फबारी के कारण क्षेत्र का तापमान गिर गया है। ठंडी हवा से लोग परेशान हैं। ऐसे में सोमवार शाम से 11 स्थानों पर अलाव जलवाने का प्रबंध कराया गया है। जरूरत के हिसाब से अलाव की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं शेल्टर होम में सौ लोगों के ठहरने की व्यवस्था कराई गई है।
