पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने परखी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता।
यह पढ़े:-बड़ी धूमधाम से बनाया गया वार्ड 64 के लोकप्रिय पार्षद तेजपाल राणा का जन्मदिन।गरिमा गार्ड़न स्थित कैम्प कार्यालय पर आसपास के क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुन इनका निस्तारण किया गया! इसी कड़ी में पार्षद तेजपाल सिंह राणा को
ए ब्लॉक में हो रहे 260 मीटर इंटरलॉकिंग नाली निर्माण में कांट्रेक्टर के द्वारा अनियमितताओं की शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा सका गई, जिसका पार्षद तेजपाल राणा में मौके पर जाकर कांट्रेक्टर द्वारा किए गए त्रुटिपूर्ण कार्य का निरीक्षण किया और उसकी सूचना तत्काल नगर निगम के अवर अभियंता संजय गंगवार को दी। इस पर संजय गंगवार ने अपनी टीम भेजकर कार्य को रुकवा दिया और दोबारा ठेकेदार को कार्य में अनियमितता न बरतने के निर्देश दिए।

