विधायक कार्यालय पर लगा हजारों लोगों और दर्जनों संगठनों का तांता, विधायक ने जताया सभी का आभार
तहसील भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया जनता के आशीर्वाद की जीत, विधायक के सम्मान के लिए कार्यालय पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक को किया गया सम्मानित, दोहराई लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की प्रतिबद्धता
यह भी पढ़े:-लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मेहनत लाई रंग।
मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलराम नगर कार्यालय पर हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोगों ने पहुंचकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा वर्षों से अटके लोनी तहसील भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से 12 कऱोड 9 लाख 33 हजार रुपये स्वीकृत कराने के लिए किए गए प्रयास के लिए शाॅल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सम्मानित किए जाने पर आभार जताते हुए लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विधायक कार्यालय पर लगा हजारों लोगों और दर्जनों संगठनों का तांता, विधायक ने जताया सभी का आभारः
मंगलवार को सुबह से ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बलराम नगर कार्यालय पर विभिन्न संगठनों और आम जनमानस का तांता लगा रहा। सभी ने विधायक द्वारा लोनी तहसील भवन निर्माण के मार्ग प्रशस्त हेतु शासन से स्वीकृत कराई गई धनराशि धन्यवाद दिया और विधायक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान लोनी व्यापर मंडल, प्रवासी विकास मंच, व्यापार मंडल संगम विहार, राष्ट्रीय जाट एकता मंच, स्कूल एसोसिएशन, वकील संगठन, विभिन्न आरडब्लूए, राष्ट्रवादी ब्राहम्ण महासंघ, क्षत्रिय एकता समिति, महर्षि वाल्मीकि सेवा संघ, किसान यूनियन, लोनी यूथ ब्रिगेड, दर्जनों सभासद, प्रधान संघ, भाजपा, विहिप बजरंग दल आदि के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहें। इस दौरान इंदिरापुरी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि तहसील भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से पूरे लोनी में हर्ष की लहर है क्योंकि काफी लंबे समय से लोनी का अपना तहसील भवन न होने के कारण जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा था और इस विषय को कई बार माननीय विधायक जी के समक्ष रखा गया। माननीय विधायक जी द्वारा सदन से लेकर हर मंच पर इसकी लड़ाई लड़ी गई जिसका नतीजा हमारे सामने है।
विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने गिनाई लोनी की उपलब्धि, कहा लोनी में हुए है रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य:
विभिन्न संगठनों और स्थानीय जनता द्वारा विधायक को सम्मानित किए जाने के बाद विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने पिछले 3 साल में लोनी के विकास यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि लोनी के इतिहास में पहली बार ऐसा विधायक आया है जो दिन-रात जगकर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करता है और लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। विधानसभा सत्र में लोनी की आवाज बुलंद करने की बात हो या दिल्ली में केंद्र सरकार से जुड़े विषय पर बैठक या प्रस्ताव की बात हो माननीय विधायक जी ने लोनी के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया है जिसके सुखद परिणाम सामने है हाल ही मैं लोनी को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव की स्वीकृति हो या अब वर्षों से बहुप्रतीक्षित लोनी तहसील भवन के निर्माण हेतु 12 कऱोड 9 लाख 33 हजार से ज्यादा की बड़ी राशि की स्वीकृति हम सभी के सामने है।
लोनी में हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्यो से आये बदलाव को लोग महसूस कर रहे है। सड़कों का जाल हो, पुश्ता मार्ग, बन्थला फ्लाईओवर हो या दर्जनभर नए बिजलीघर का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार हो या 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हो या फिर डिग्री कॉलेज, आईटीआई का निर्माण कार्य, कानून व्यवस्था में सुधार, भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान लोग बदलाव महसूस कर रहे है और लोनी से लोगों का पलायन रूक चुका है। आज चहुंओर लोनी के विकास की चर्चा है और लोनी का नगर निगम बनना लोनी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा तहसील भवन निर्माण से लोनी के विकास को मिलेगी गति, जल्द आदर्श विधानसभा होगी लोनीः
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेहरूपी आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं और यह आपके आशीर्वाद की ही ताकत है कि हम लोनी के विकास के लिए हर स्तर पर मजबूती से आवाज उठा पाते है। पूर्व के विकास विरोधी जनप्रतिनिधियों द्वारा लोनी को अपराध का गढ़ बनाया गया और विकास के मामलें में लोनी में मूलभूत सुविधा तक विकसित नहीं की गई लेकिन माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद लोनी में विकास का पहिया घूमा है और आज सभी क्षेत्र में लोग पिछले 3 साल में आए बदलाव को महसूस कर रहे है। हम लोनी को स्वच्छ, सुंदर और विकसित विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित है। लोनी की घनी आबादी के साथ बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने विधानसभा के पहले सत्र में ही क्षेत्र में तहसील भवन निर्माण की आवाज उठाई थी जिसके बाद ज़मीन स्वीकृत की गई और अब माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी और आदरणीय जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के गाजियाबाद दौरे पर मेरे पुनः प्रस्ताव दिए जाने का समर्थन किया जिसका नतीजा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तहसील भवन निर्माण के लिए एकमुश्त 12 कऱोड 9 लाख 33 हजार की धनराशि जारी कर लोनी को एक बड़ी सौगात दी है। तहसील भवन निर्माण से प्रशासनिक एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी। क्षेत्र के विकास और लोगों के दैनिक जीवन से जुड़े प्रशासनिक कार्य भी समयबद्ध पूरा हो सकेंगे। हमने वादा किया था कि हम लोनी को आदर्श विधानसभा बनाएंगे उस दिशा में लोनी को अपना तहसील भवन मिलना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह लोनी की जनता की तपस्या और उनके द्वारा मुझे दिए गए आशीर्वाद की जीत है कि लोनी आदर्श विधानसभा बनने की तरफ अग्रसित हुआ है।