Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद कार्यलय पर लोह परुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि।

समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद कार्यलय पर लोह परुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि


आज दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा कार्यालय पर प्रथम गृह मंत्री, उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा सभा प्रभारी साहिबाबाद
  मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में बनाई गई लोगों को संबोधित करते हुए श्री मनमोहन झा गामा ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक और नेता थे उन्हीं के प्रयास से और निर्णय के  कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों को भारत देश में सम्मिलित कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूर दृष्टि का ही  प्रणाम है कि आज भारत अखंड है उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए ही r.s.s. पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था ऐसे महान नेता को समाजवादी पार्टी एवं संपूर्ण हिंदुस्तान उनके पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विन्रम श्रद्धांजलि देता है और जब तक सूरज चांद रहेगा सरदार बल्लभ भाई पटेल का नाम रहेगा

समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद कार्यलय पर लोह परुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े:-किसान आंदोलन में समर्थन करने के लिए जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

इस कार्यक्रम में मुख्य जब्बार मलिक शोएब अब्बासी वसीम इदरीशी अनिल सिंह नईम मंसूरी ज़ावेद विटटू आदिल अब्बासी नरेश, आविद, सानू मलिक, अजय कुमार, विनोद सूर्यवंशी, दीपक सूर्यवँशी, आदि  लोग उपस्थित थे।


close