लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मेहनत लाई रंग।
लोनी तहसील की जनता को काफी लंबे समय से तहसील भवन न होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ता था, तहसील भवन के निर्माण की धनराशि स्वीकृत होने से लोनी क्षेत्र जनता की को जल्द इस समस्या से निवारण मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत किये 12 कऱोड 9 लाख 33 हजार की धनराशि, 12 दिसंबर को विधायक ने मुख्यमंत्री के गाजियाबाद दौरे के दौरान उठाया था तहसील भवन निर्माण का विषय। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल का भी मिला था विधायक के प्रस्ताव को समर्थन।