शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक विजय पर श्रीचंद शर्मा का लोनी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।
शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक विजय पर श्रीचंद शर्मा का लोनी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा शिक्षकों के भरोसे पर खरा उतरेंगे श्रीचंद शर्मा, भव्य स्वागत पर श्रीचंद शर्मा ने जताया आभार
सोमवार को मेरठ-सहारनपुर निर्वाचन खण्ड से शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक विजय होने पर श्रीचंद शर्मा का लोनी आगमन पर वित्तविहीन स्कूल एसोसिएशन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बेहटा स्थित सीसीएस स्कूल में किया।
श्रीचंद शर्मा ने शिक्षकों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोनी से एकतरफा मत प्रदान करने के लिए आभार जताया। वहीं गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने श्रीचंद शर्मा का स्वागत करते हुए शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं का निस्तारण श्रीचंद शर्मा जी के नेतृत्व में अवश्य होगा क्योंकि अब शिक्षक वर्ग में भाजपा का नेतृत्व भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
शिक्षकों के भरोसे पर खरा उतरेगी भाजपा, सभी समस्याओं का समयबद्ध होगा निस्तारण-श्रीचंद शर्मा
जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया श्रीचन्द शर्मा का स्वागत, कहा शिक्षक हितेषी है प्रदेश सरकार:
सफल स्वागत कार्यक्रम से अभिभूत दिखें भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने वित्तविहीन माध्यमिक प्रबंधक स्कूल एसोसिएशन गाजियाबाद, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की पराकाष्ठा और भाजपा की नीतियों में शिक्षकों के विश्वास से ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई है और भाजपा इस विश्वास को बनाएं रखेगी।
वहीं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद स्कूल एसोसिएशन के सभी शिक्षकों और भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का शीश झुकाकर अभिनन्दन और आभार जताते हुए कहा कि मैंने नगर पालिका से लेकर लोकसभा विधानसभा और अब एमएलसी चुनाव में जब भी झोली फैलाई मुझे यहां के देवतुल्य जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया जिस कारणवश आज लोनी में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाएं शत प्रतिशत ज़मीन पर उतर रही है। एमएलसी चुनाव में 95 प्रतिशत से अधिक मत लोनी से मिलना इस बात का परिचायक है कि यहाँ की जनता ने सदैव राष्ट्रहित में सही प्रत्याशियों के चुनाव किया है। प्रदेश सरकार शिक्षकों के हितों को लेकर चल रही है। हजारों शिक्षकों की भर्ती को पारदर्शी तरीके से तमाम रुकावटों के बाद क्लियर करना हो या प्रदेश में शिक्षा के लिए सकारात्मक माहौल आज यूपी शिक्षा जगत का हब बनता जा रहा है और हमारी लोनी इसके साथ कदमताल कर रही है।
इस दौरान सीसीएस प्रमुख एवं वित्तविहीन माध्यमिक प्रबंधक स्कूल एसोसिएशन प्रमुख राजकुमार चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता परविंदर जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन विनोद बंसल, शिक्षक (वर्ग) विधानसभा प्रभारी पंडित ललित शर्मा,
जिला भाजपा पदाधिकारी, सभी मण्डल अध्यक्ष, ओमपाल राठी, श्याम सुंदर शर्मा,देशपाल प्राधन, राजवीर बंसल, योगेंद्र चौधरी, जोगेंद्र त्यागी, कृष्णपाल, सोनू यादव, राकेश बंसल, खालिद बैग आदि उपस्थित रहें।