लोनी के एक और ऑटो चालक ने पेश की इमानदारी की मिसाल।
शुक्रवार के दिन एक महिला लोनी डिस्पेंसरी से ऑटो मे बैठ कर लोनी तिराहे पर उतरी लेकिन उतरते वक्त उस महिला का कुछ सामान ऑटो में गलती से छूट गया था। जिसमें अल्ट्रासाउंड, बुर्का, दवाइयां, कपड़े आदि सामान था। जब ऑटो चालक राजेश कुमार को यह मालूम हुआ कि उसकी गाड़ी में गलती से किसी महिला का सामान छूट गया है तो उसने ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के अध्यक्ष शानू खान जी को बताया।