लखनऊ पहुंचे मनीष सिसोदिया शिक्षा के मुद्दे पर बहस के लिए कर रहे हैं यूपी कैबिनेट मिनिस्टर का इंतजार।
दिल्ली व यूपी में स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से बहस करने के लिए आज मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचे।
वहां पहुंचते ही सिसोदिया ने कहा कि सिद्धार्थनाथ सिंह की चुनौती को स्वीकार करके हम लखनऊ तो आ गए हैं, लेकिन उनकी और यूपी सरकार की ओर से हमें अभी तक न तो समय बताया गया है और न ही स्थान बताया गया है।
मैंने उसी समय सिद्धार्थनाथ सिंह जी को कहा था कि मैं आपका निमंत्रण स्वीकार करता हूं। अभी तक उन्होंने समय और स्थान नहीं बताया है। उम्मीद है कि पिछले चार साल में यूपी सरकार ने शिक्षा, बिजली और रोज़गार के लिए जो काम किए होंगे उस पर खुली बहस के लिए मंत्री जी आएंगे: मनीष सिसोदिया https://t.co/H3lSyOTrKp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2020
इसके बाद मनीष सिसोदिया गांधी भवन पहुंच गए सिद्धार्थनाथ सिंह का इंतजार करने लगे।
लखनऊ में मीडिया से बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी तब से भाजपा सरकार बौखला गई है। मैं लखनऊ में यूपी के सरकारी स्कूल व अस्पतालों की हालत पर चर्च बहस करने आया हूं।
क्या आप मुझे लखनऊ के सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में अरेस्ट करवा रहे हैं @myogiadityanath जी? @drdwivedisatish जी आपने तो मुझे invite किया था अपने स्कूल देखने के लिए! https://t.co/T0INs9S3VV pic.twitter.com/jNCryAofqD
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2020