Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 6 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।


ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 6 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।


लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुरानी कर वाहन लोड करने वाले गैंग के 6 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा के कुशल निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के लिए दिए थे, दिशा निर्देश।


थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान खड़खड़ी रोड घिटोरा मोड़ के पास से6बदमाशों को बोलेरो पिकप गाड़ी डीएल,DL1Y5053 बुक करके दिनांक 5 जनवरी 2021को पंच लोक के पास ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से नशीली गोली खिलाकर ड्राइवर को वहीं फेंककर वाहन लेकर फरार हो गए थे।जिसके बाद यह सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे।पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को धर दबोचा।


पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम निजाम, फिरोज, नूरुद्दीन, बिलाल, नियाज, दिलशाद,बताया। निजाम ने बताया।कि मेरे दो अन्य साथी फिरोज व नूरुद्दीन द्वारा बोलेरो पिकअप गाड़ी को बुक करके पंच लोग के पास ट्रोनिका सिटी नशीली गोली खिलाकर ड्राइवर को वहीं फेंक कर वाहन लेकर चले गए थे। जिसको मैंने अपने अन्य साथियों बिलाल नियाज दिलशाद को दे दी थी। हम आज लुटे हुए वाहन, को बेचने के लिए आए थे। इन वाहनों को मेवात हरियाणा क्षेत्र में सस्ते दामों में बेचकर कटवा कर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।तथा अपना जीवन व्यापम कर जेब खर्च चलाते हैं। पुलिस ने इन सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


संवाददाता- विश्वनाथ त्यागी लोनी गाजियाबाद, 9971239244

close