युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने यामाहा मोटरसाइकिल के सौजन्य से गरीबों में बांटे कम्बल।
गाजियाबाद के गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने यामाहा मोटरसाइकिल सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमोटेड ले सौजन्य से गरीबों में कम्बल बांटे। इस मौके पर यामाहा मोटरसाइकिल कंपनी के विजय शर्मा जी ने कहा कि कंपनी हर गरीब व जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहती है तथा समाजसेवी ललित त्यागी, नरेंद्र शर्मा, बरहम पाल सिंह, तसवीर सिलेलान आदि का आभार व्यक्त किया तथा ये लोग अपने क्षेत्र में समाज सेवा कार्य को बहुत प्रमुखता से कर रहे हैं इसके लिए बहुत बहुत साधुवाद।
इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने वाले की भगवान भी सहायता करते हैं आज झुग्गियों में कमबल बाटने पर बहुत खुशी हुई।