कॉफी मशीन फटने से हुआ जोरदार धमाका, जिससे फैली दहशत।
गाजियाबाद गुरुवार करीब 03:15 बजे दोपहर के समय बस्ती इलाके में कॉफी मशीन जोरदार धमाके के साथ फट गई। मशीन के फटने से जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग घबरा गए। कॉफी मशीन फटने का ये हादसा नई बस्ती स्थित पुरानी मुंसिफ के पत्तल मार्केट इलाके में हुआ।
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पहले तो लोग धमाके का कारण समझ नहीं पाए मगर बाद में सीसीटीवी देखने के बाद घटना का पता चला। इस घटना में मशीन के पास खड़ा युवक मामूली रूप से घायल हो गया।
30 सेकंड की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में ये दिख रहा है कि युवक कॉफी मशीन के पास खड़ा हुआ है। वो अपने मोबाइल में कुछ देख रहा होता है। इसी बीच जोरदार धमाका होता है और चारों तरफ धुआं फैल जाता है।
धुआं छटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचते हैं और वो देखते हैं। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखा जाता है उसी से इस हादसे की पूरी कहानी पता चलती है।