लोनी आम आदमी पार्टी छात्र इकाई (CYSS) मुख्य कार्यलय पर हुआ ध्वजारोहण।
लोनी: आम आदमी पार्टी गाजियाबाद की छात्र इकाई CYSS के मुख्य कार्यलय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया तथा लोनी विधानसभा यूथ विंग अध्य्क्ष नीरज जयसवाल जी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होकर काफी लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ।
आज के कार्यक्रम में CYSS प्रदेश सचिव वसीम भारती, AYW प्रदेश सचिव प्रियंका सिंह गगन, लोनी विधानसभा अध्य्क्ष वसी अहमद, लोनी विधानसभा महासचिव राशिद सिद्दीकी, लोनी विधानसभा सचिव किशन कुमार, लोनी नगर अध्य्क्ष महराज चौधरी, लोनी विधानसभा यूथ विंग अध्य्क्ष नीरज जायसवाल, शाहीन सेफी, वार्ड अध्य्क्ष राजेन्द्र कुमार तालिब खान, आजाद अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे ।