पप्पू कॉलोनी में किया गया ध्वजारोहण।
आज 72 वे गणतंत्र दिवस पर साहिबाबाद पप्पू कॉलोनी में अल्पसंख्यक जिला सचिव कारी शकिल सैफी जी के निवास पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष यामिन मलिक मस्जिद के इमाम साहब मौलाना अफजल यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अकबर चौधरी।
जिसने यामिन मलिक जी ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई और कहा, आज हम सब शपथ लेते हैं की हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी साथ मिलकर देश का विकास करेंगे और भाईचारे की एक नई मिसाल कायम करेंगे और गांधीजी के मार्ग पर चलना होगा कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव श्रुति कुमारी, अल्पसंख्यक जिला सचिव आबिद बालिया, अबरार अल्वी, मोहम्मद अकरम, राजवीर, अमित, मनोज साहू, रमेश पाल, जुबेर, असलम, सोनू, समीर, अकरम, आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।