Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

साई फार्म हाउस अर्थला में मनाया गया गणतंत्र दिवस।

साई फार्म हाउस अर्थला में मनाया गया गणतंत्र दिवस


26 जनवरी 2021 को गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र अर्थला के साई फार्म हाउस में गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया। जिसमें बच्चो के रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुति हुए देश भक्ति गानों की झंकार के बीच गणतंत्र दिवस पर सभी ने देश को सैल्यूट किया। ठाकुर आशु सेंगर भाजपा युवा नेता ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुष गर्ग महेश सेवा संस्थान और साहिल कपूर महानगर अध्यक्ष केसरिया फाउंडेशन का रहना हुआ। 

नीचे देखे वीडियो। 👇



ठाकुर आशु सिंगर ने कार्यक्रम में देश के कार्यक्रमो पर विचार रखे। देश के 72 वें गणतंत्र पर उन्होंने बताया कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने गवर्मेंट हाउस में राष्ट्रपति पद की सपथ ली थी सुनील चौधरी  निधि बिल्डर्स, अशोक मास्टर, संदीप, अरुण, ललित शुक्ला युवा वाहिनी, मयंक चौधरी यूथ नेटवर्क,  रविदत्त अनिमेष, संदीप,संजय, दीपक गोस्वामी, सुमित चौहान विद्यार्थी परिषद,राजा, अनेकों  देशभक्तों का सहयोग प्राप्त हुआ।


close