तेजपाल सिंह राणा पार्षद वार्ड 64 ने किया मेडिकल स्टोर, लैब, डेंटल क्लिनिक और पिज्जा शॉप का उद्घाटन।
आज सोमवार गरिमा गार्ड़न से पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने शहीद नगर में मेडिकल स्टोर के उद्घाटन के बाद मैन मार्केट में सभी आधुनिक उपकरणों, मशीनों से लैस nexa डेंटल क्लीनिक, और पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया। इसी उद्घाटन की कड़ी में एक सी. एस. सी. सेंटर व पिज्जा फैमिली शॉप का भी उद्घाटन किया!
तेजपाल सिंह राणा ने बताया कि CSC सेंटर में आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेंटर लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन, टेली लॉ (ऑनलाइन कानूनी सलाह), आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल जमा केंद्र, सभी प्रकार के लोन, 14-70 वर्ष तक के नागरिकों को निशुल्क डिजिटल ज्ञान (कम्प्यूटर कोर्स), मतदाता पहचान पत्र एवं, जन सेवा केंद्र आदि की सेवाएं ली जा सकती हैं!