Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति। खिदमत ए अवाम युवा समिति ने दी शुभकामनाएं।

स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति। खिदमत ए अवाम युवा समिति ने दी शुभकामनाएं।


ख़िदमत ए अवाम युवा समिति का हमेशा प्रमुख उद्देश्य नेतृत्व देने का रहा है क्योंकि इससे आपकी विचारधारा व कोशिशों को ताकत और दायरा मिलता है। पिछले 2 सालों में ख़िदमत ए अवाम युवा समिति की ऑटो यूनियन  के साथ से हमने मजहबी सौहार्द,राष्ट्र एकता और जागरूकता के कार्यक्रम, ज़रूरतमंदो की ख़िदमत,ऑटोचालकों की सहूलियत व आम जनता की सुरक्षा के लिए काफी कोशिशें की जिनमें दी प्रेसडेन्ट मार्च,ऑटोचालकों को ऑटो स्टैंड,शासन प्रशासन द्वारा ऑटो स्पेशल नम्बर में हमारी ऑटो यूनियन की अग्रणी भूमिका,लॉक डाउन के दौरान ज़रूरतमंदो को हरमुमकिन मदद के लिए ख़िदमत ए अवाम के साथ बराबर सक्रियता से हमारी ऑटो यूनियन हर वक़्त आगे रही।

ऑटो यूनियन अध्यक्ष शानू भाई,महासचिव रिज़वान भाई,कोषाध्यक्ष शददन भाई,कार्यालय मंत्री जावेद भाई व अन्य सभी सदस्य साथियों ने हर मौकों पर बेहतरीन सक्रियता व सजगता का परिचय दिया।

स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति। खिदमत ए अवाम युवा समिति ने दी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़े:-लोनी SDM शुभांगी शुक्ला ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी

अब जब ऑटो यूनियन सर्व धर्म सगंम सेवा समिति नाम से पंजीकृत हो चुकी है तब भी सभी साथियों के प्रति हमारा पूर्व जैसा स्नेह रहेगा,स्वयं जिम्मेदारी लेना साहस की बात है ख़िदमत ए अवाम युवा समिति सभी साथियों और सर्व धर्म संगम सेवा समिति को शुभकामनाएं देते है।


अंततः ऑटो यूनियन स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी और ख़िदमत ए अवाम युवा समिति की ऑटो यूनियन भंग रहेगी।

फिलहाल हमारा ऑटो संगठन खड़ा करने का कोई इरादा नहीं है भविष्य में ऑटोचालकों से संबंधित जो ख़िदमत ए अवाम युवा समिति को कार्य कराने होंगे उन्हें सर्व धर्म संगम सेवा समिति के ज़रिए ही कराना बरकरार रखेंगे।


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने नई टीम घोषित की👇


1_शानू खान (अध्यक्ष)

2_सतीश भारद्वाज (उपाध्यक्ष)

3_मो. शावेज़ (उपाध्यक्ष)

4_प्रदीप सिंह (उपाध्यक्ष)

5_सखवात अंसारी (उपाध्यक्ष)

6_मो. रिजवान (महासचिव)

7_पंडित जी  (सचिव)

8_लुकमान खान (सचिव)

9_वासिफ खान (सचिव)

10_आरिफ मलिक (सचिव)

11_शद्दन सिद्दिकी (कोषाध्यक्ष)

12_जावेद मलिक (कार्यालय मंत्री)

13_ दिलशाद मलिक (कार्यलय संयुक्त मंत्री)

14_वाजिद मलिक (कार्यकारिणी)

15_सोनू कुरैशी (कार्यकारिणी सदस्य)

16_इरफान रंगरेज (कार्यकारिणी सदस्य)

17_महराज भाई (कार्यकारिणी सदस्य)

18_राजा भाई (कार्यकारिणी सदस्य)

19_नसीम अब्बासी (मीडिया प्रभारी)

20_इजराइल (मीडिया सह प्रभारी)

close