Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी SDM शुभांगी शुक्ला ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी।


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने लोनी क्षेत्र में 25 ऑटो को ऑटो एम्बुलेंस सेवा बना कर की एक नई पहल।

गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र मे कार्यरत ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने एक नई पहल करते हुए तकरीबन 25 ऑटो को ऑटो एंबुलेंस सेवा के रूप में संचालित किया। जिसको शुक्रवार को SDM लोनी शुभांगी शुक्ला ने ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के कार्यालय से सभी ऑटो एंबुलेंस सेवा के ऑटो का रीबन काट कर हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया और आश्वासन देते हुए कहा कि कहीं भी इन ऑटो एंबुलेंस सेवा के ऑटो चालकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग ऑटो एंबुलेंस सेवा के ऑटो चालकों को मिलेगा

लोनी SDM शुभांगी शुक्ला ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी।
ऑटो एम्बुलेंस सेवा 

यह भी पढ़े:-शुभांगी शुक्ला लोनी की नई SDM ने संभाला अपना कार्यभार।

ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के अध्यक्ष शानू खान ने बताया कि रोड पर चलते समय दुर्घटना होने पर चोटिल व्यक्ति को जल्दी से कोई भी नजदीकी हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए तैयार नहीं होता है क्योंकि हर किसी के मन में यही डर रहता है कि कहीं इसका इल्जाम मेरे ऊपर ना आ जाए या पुलिस द्वारा किए जाने वाले सवाल जवाब कोन देगा ? लेकिन ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने लोनी गाजियाबाद में चल रहे ऑटो चालकों को जागरूक करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ यह आश्वासन दिया है कि आप रोड पर किसी भी तरह की दुर्घटना मैं घायल, चोटिल को देखें तो उसको तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल तक पहुंचाने का कार्य करें आपको डॉक्टर्स, पुलिस - प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लोनी SDM शुभांगी शुक्ला ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी।


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति लोनी गाजियाबाद कि पुलिस प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि वह हमारे ऑटो एंबुलेंस सेवा के ऑटो चालकों को बिना वजह के सवाल जवाब से परेशान नहीं करेगें।

लोनी SDM शुभांगी शुक्ला ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी।


समिति के महासचिव मोहम्मद रिजवान ने बताया कि अभी तो शुरुआत 25 ऑटो एंबुलेंस सेवा से की है लेकिन आने वाले कुछ ही समय में इनकी तादाद में इजाफा करते हुए इसको सैकड़ों, हजारों में पहुंचाना है जिससे अधिक से अधिक दुर्घटनाग्रस्त और प्रेग्नेंट महिलाओ की मदद की जा सके। हमारा मकसद ऑटो चालकों के साथ साथ आमजन की समस्या का भी ध्यान रख कर उनका निवारण करना है।

लोनी SDM शुभांगी शुक्ला ने ऑटो एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी।


समिति के कोषाध्यक्ष शददन सिद्दीकी जी ने बताया कि अभी तो सिर्फ लोनी से शुरुआत की है लेकिन आने वाले समय में बहुत जल्द इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, लाल कुआं, राजनगर एक्सटेंशन, साहिबाबाद, पुराना बस अड्डा और दिल्ली में बहुत जल्द ऑटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी।



मौके पर मौजूद है अध्यक्ष शानू खान, उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज जी, उपाध्यक्ष मोहम्मद शावेज, महासचिव रिजवान, सचिव लुकमान खान, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी, शद्दन सिद्दीकी, प्रदीप सिंह, सखावत अंसारी, जावेद मलिक, आरिफ मलिक और सैकड़ों ऑटो चालक उपस्थित रहे।

close