HRD हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सिरीज से नाराज होकर किया तांडव।
साहिबाबाद: मंगलवार को HRD हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा "तांडव" वेब सीरीज के डायरेक्टर व कलाकारो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतू थाना साहिबाबाद में शिकायत पत्र दिया और पुलिस से तांडव के कलाकारों व डायरेक्टर पर मुकदमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करी। तहरीर के माध्यम से बताया गया कि इस वेब सीरीज के कलाकार मोहम्मद जीशान व अन्य द्वारा भगवान शंकर जज व रामचंद्र जी का वेश धारण कर आपत्तिजनक संवाद किया है व मजाक उड़ाया गया है। जो कि समस्त हिन्दुओ व सनातन प्रेमियों की आस्था पर प्रहार है।
दल के प्रवक्ता व कानूनी सलाहकार से संकेत कटारा ऐडवोकेट ने कहा इससे पूर्व भी आश्रम व पीके जैसी फिल्मों के द्वारा भी ये फ़िल्म निर्माता हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओं को आहत कर चुके है, लेकिन अब समस्त हिन्दू समाज जाग उठा है व अपने धर्म व आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही करेगा अगर भारत सरकार इस वेब सीरीज को बैन नही करती है तो भविष्य में इन वेब सीरीज के खिलाफ HRD हिन्दू रक्षा दल आंदोलन करेगा, जगह-2 प्रदर्शन भी किये जायेंगे। इस मौके पर हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारिगण वरुण जादौन,महेंद्र प्रधान,संजय चौधरी,मोहित हिन्दू,आशुतोष मिश्रा,राहुल,आदि उपस्थित रहे।