Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर नगर पालिका परिसीमन के विरोध में 11 गांवों के प्रधानों ने पंचयात की।


लोनी के 11 ग्रामो को नगर पालिका में शामिल किये जाने पर समस्त ग्राम प्रधान व ग्राम वासी गणों ने पुर्व विधायक श्री मदन भैया जी निवास पर पंचायत की जिसमें सभी ग्राम वासी व पूर्व प्रधानों ने एक सुर में कहा हमारे को यदि शामिल कर दिया तो विकास में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिस प्रकार नगर पालिका लोनी की 250 कालोनियो में पानी निकासी सीवर बिजली, स्वच्छ पेयजल, मार्ग, पार्क आदि समस्याओं का वहाँ के नागरिक जूझ रहे हैं। उसी प्रकार हम लोग भी सीमा विस्तार के उपरान्त जन समस्याओं से जूझते रहेंगे, सही प्रकार से परिसीमन सीमा विस्तार नही किया है। 

पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर नगर पालिका परिसीमन के विरोध में 11 गांवों के प्रधानों ने पंचयात की।


इस पंचयात में इलाचीपुर से प्रधान पति टीटू, प्रधान राजकुमार, दुगरावली प्रधान देवेंद्र सिंह, खानपुर प्रधान वेदू मूखिया, खुदवास हक़ीक़तपुर से प्रधान प्रतिनिधि राहुल शर्मा, सिखरानी प्रधान पति विरेंदर सिंह, टीला से प्रधान ओमबीर उर्फ ओमी, जावली से वेदप्रकाश प्रधान उर्फ पप्पू, बंथला प्रधान

पूर्व विधायक मदन भैया के आवास पर नगर पालिका परिसीमन के विरोध में 11 गांवों के प्रधानों ने पंचयात की।

मनवीर, निस्तौली से कृष्ण प्रधान व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। टीला से श्री किशन प्रधान, सुग्रीव, सत्यवीर पहलवान, नीरज, तेज सिंह, रमेश,  बंथला से मनवीर सिंह,राजे अजय, तपसी सिंह, देवेंद्र मूखिया, आज़ाद प्रधान, लीलू भैया रणवीर सिंह, तिलक, निन्दर कसाना, आदि मौजूद रहे।

close