Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी विधानसभा क्षेत्र की सहयोग महिला मंच की गणतंत्र दिवस  कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में पहुँचे सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी      


आज लोनी विधानसभा क्षेत्र  के बलरामनगर में सहयोग महिला मंच की प्रान्त अध्यक्ष मनीषा जैन के निवास पर एक बैठक आगामी गणतंत्र दिवस के कार्यकर्मो और गत कार्यक्रर्मो की समीक्षा की गई बैठक का संचालन प्रान्त महामंत्री डॉ सिम्मी वर्मा ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम शर्मा ने की। इस अवसर पर बोलते हुए विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि केन्द्र से जो भी कार्यक्रम आये उनको बखूबी रूप से सम्पन कराया।

सहयोग महिला मंच का गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य बैठक आयोजन


इसके लिये सहयोग परिवार से जुड़ी पुरी टीम को बधाई और भविष्य में भी सहयोग परिवार सामाजिक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। जिस संगठन में बहनो को सहयोग होगा वो निश्चित रूप से बहनों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में कार्य करेगा। बैठक में विशेष रूप से ओमपाल त्यागी, दिव्या शर्मा, आरती चोधरी, छमा गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

सहयोग महिला मंच का गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य बैठक आयोजन


close