लोनी विधानसभा क्षेत्र की सहयोग महिला मंच की गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में पहुँचे सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी
आज लोनी विधानसभा क्षेत्र के बलरामनगर में सहयोग महिला मंच की प्रान्त अध्यक्ष मनीषा जैन के निवास पर एक बैठक आगामी गणतंत्र दिवस के कार्यकर्मो और गत कार्यक्रर्मो की समीक्षा की गई बैठक का संचालन प्रान्त महामंत्री डॉ सिम्मी वर्मा ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम शर्मा ने की। इस अवसर पर बोलते हुए विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि केन्द्र से जो भी कार्यक्रम आये उनको बखूबी रूप से सम्पन कराया।
इसके लिये सहयोग परिवार से जुड़ी पुरी टीम को बधाई और भविष्य में भी सहयोग परिवार सामाजिक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा। जिस संगठन में बहनो को सहयोग होगा वो निश्चित रूप से बहनों को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में कार्य करेगा। बैठक में विशेष रूप से ओमपाल त्यागी, दिव्या शर्मा, आरती चोधरी, छमा गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।