Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

रेत खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही 13 गिरफ्तार।


एसपी के निर्देशन में रेत खनन माफियाओं के ऊपर अब तक कि सबसे बड़ी ओर ठोस कार्यवाही। 23 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज और 13 गिरफ्तार। साथ ही प्रशासन ने आठ पोकलेन मशीनें, छह डंपर और दो ट्रक पुलिस ने जब्त किए हैं। बेखौफ खनन माफिया ने यमुना नदी की धार मोड़कर जिले की सीमा में अवैध रेत खनन किया। शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो अवैध खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। 

रेत खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही 13 गिरफ्तार


शनिवार को एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, सीओ बड़ौत आलोक कुमार, सीओ बागपत ओमपाल सिंह के नेतृत्व में छपरौली, बड़ौत और रमाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो अवैध खनन कर रहे माफिया भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने मौके से आठ पोकलेन मशीनें, छह डंपर और दो ट्रक जब्त किए। इसके साथ ही छह लोगों को पकड़कर बड़ौत कोतवाली लाया गया। एसडीएम दुर्गेश मिश्रा और सीओ बड़ौत आलोक कुमार का कहना है कि यमुना की धार मोड़कर पानी का रुख यूपी की ओर कर दिया था। इससे खेड़ी प्रधान सहित आसपास स्थित खेतों की फसलें जलमग्न हो गईं। खनन स्थल किस गांव की सीमा में है, इसकी जांच कराई जा रही है।

रेत खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही 13 गिरफ्तार


बता दे कि खेड़ी प्रधान गांव में यमुना नदी हरियाणा के पट्टेधारकों द्वारा यूपी की सीमा में अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर शनिवार को कई थानों की फोर्स व आरएएफ की एक टीम सीओ व एसडीएम के नेतृत्व में खादर पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों व खनन माफियाओं के बीच जमकर कहासुनी व नोंकझोंक हुई। आरोप है कि खनन माफियाओं ने पुलिस को घेरने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने अबतक खनन करने करने वाले 13 खनन माफियाओं गिरफ्तार कर लगभग 16 वाहनों को जब्त कर लिया है।

रेत खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही 13 गिरफ्तार


close