युवा समाज सेवक ललित त्यागी, नरेंद्र शर्मा ने भी दिया किसान आंदोलन को अपना समर्थन।
गाजियाबाद के गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुचे रहिसपुर सेवा संस्थान के सदस्यों को वीडियो फोन पर बात करके अपना समर्थन दिया इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे किसानों की बात को सरकार को सुनना चाहिए और उनकी जो भी मांग है उसे मानना चाहिए कयोकि किसान आंदोलन को चलते हुए काफी दिन हो गयें है लेकिन सरकार किसानों की मांग बिलकुल भी सुनने को तैयार नहीं है दिल्ली में इतनी सदीं पड़ रही है। किसान अपनी शहादत दे रहे हैं, लगता है कि देश में लोकतंत्र अब खत्म हो गया है सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है लोकतंत्र में सभी की बातों को सुनने की आज़ादी है लेकिन सरकार बिलकुल भी सुनने के लिए तैयार नहीं है।
आज किसान आंदोलन में नरेंद्र शर्मा जी ने रहिसपुर सेवा संस्थान के साथ मिलकर किसान भाईयों को खीर का प्रसाद बाटा तथा रहिसपुर सेवा संस्थान की बहुत बहुत प्रंशाशा की कि किसानों के समर्थन के लिए गाजियाबाद के गाँव रहिसपुर के लोग किस तरह से एकजुट होकर किसान भाईयों की मदद कर रहे हैं इस लड़ाई में युवा समाज सेवक ललित त्यागी अब किसान आंदोलन में किसान भाईयों के साथ है जय हिंद।