Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

थाना प्रभारी पर अब प्लाट पर कब्जा कराने का आरोप। 

थाना प्रभारी पर अब प्लाट पर कब्जा कराने का आरोप।


Ghaziabad News

साहिबाबाद।। खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम पर अब प्लाट पर कब्जा कराने व एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी बुजुर्ग सुरेश चंद भाटिया ने मामले की जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। वहीं मोहम्मद असलम ने आरोपों को निराधार बताया है।


सुरेश चंद भाटिया ने दावा किया है कि वह राजेंद्र कुमार गोयल व पवन कुमार शर्मा की खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मकनपुर गाजियाबाद भूमि (प्लाट) का अर्टाेनी होल्डर हैं। उनका आरोप है कि अप्रैल से एक व्यक्ति अपने साथियों संग मिलकर उस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने इसकी पुलिस से शिकायत की। उनका आरोप है कि खोड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। उन्होंने रिश्वत नहीं दी तो उनके प्लाट पर कब्जा करा देने की धमकी दी। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी के सहयोग से वह व्यक्ति उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है। सुरेश चंद भाटिया ने इन लोगों से अपनी जान का भी खतरा बताया है। झूठे मुकदमे में फंसाने की भी आशंका भी जताई है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व कब्जा रोकवाने की मांग की है।

आरोपों को बताया निराधार।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि वह किसी भी सुरेश चंद भाटिया को नहीं जानते हैं। उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार और झूठे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़े मामलों को वह थाना दिवस व तहसील दिवस में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ही देखते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामला अब तक उनकी जानकारी में नहीं आया है। 


पूर्व में भी लग चुका है आरोप।

30 जुलाई को एक महिला ने आरोप लगाया था कि पति ने उन्हें बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। उनके बैनामा वाले मकान पर कब्जा किया है। वह कई माह से खोड़ा थाने में शिकायत कर रही हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। निरीक्षक मोहम्मद असलम कार्रवाई के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। उन्होंने इसकी जिलाधिकारी से शिकायत की थी। मोहम्मद असलम ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया था।

close