मुरादनगर हादसा: 55 लाख के कार्य मे नगर पालिका के अधिकारियों को दी 16 लाख की रिश्वत।
गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान में हुए हादसे में कांट्रैक्टर अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। त्यागी ने ऑन कैमरा अपना गुनाह स्वीकार किया है। उसने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के संवाददाता को बताया कि वह किसी भी ठेके के लिए 28 से 30 फीसदी कमीशन देता था। जब उससे कमीशन लेने वालों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वो सबको पता है। उसने यह बात पुलिस के सामने पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के दौरान कबूली। इस दौरान जब पत्रकारों ने उसे 24 मौतों का जिम्मेदार बताया तो उसने कहा कि उसे घटना पर दुख है.
पुलिस पूछताछ में अजय ने मंगलवार को चौंकाने वाले तथ्य बताए। उसने बताया कि उसकी मैसर्स अजय त्यागी कांट्रेक्टर फर्म को अप्रैल 2019 में 55 लाख रुपये में उखलारसी अंत्येष्टि स्थल पर सुंदरीकरण के काम का ठेका मुरादनगर नगरपालिका से मिला था। फरवरी 2020 में वर्क आर्डर जारी हुआ और अगले माह करीब 26 लाख रुपये अजय की फर्म के खाते में आ गए। जुलाई में लगभग 16 लाख रुपये भेजे गए थे। पुलिस के मुताबिक अजय ने स्वीकार किया है कि ठेके के एवज में जेई के कहने पर उसने ईओ को 16 लाख रुपये दिए थे। इसमें जेई को दी जानेवाली घूस की रकम भी थी।