टीला शहबाजपुर को नगर पालिका में जोड़ने के विरोध में पुनः पंचायत का आयोजन।
गाजियाबाद लोनी नगर पालिका के विस्तार में गांव टीला शाहबाजपुर को नगर पालिका में शामिल किए जाने का विरोध करते हुए टीला गांव के आर्य समाज मंदिर में एक बार फिर की गई पंचायत नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार में टीला गांव को नगर पालिका लोनी का हिस्सा बनाए जाने का चल रहा है विरोध।
यह भी पढ़े:-ग्राम टीला को नगर पालिका लोनी में जोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने की पंचायत।