Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी बॉर्डर कृष्णा विहार में होता है TVS और Bajaj के नकली पार्ट्स बनाने का काम।


लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कृष्णा बिहार में कई स्थानों पर नामी कंपनी TVS और Bajaj के नकली ऑटो पार्ट्स बनाने की सूचना पर प्रियंका भारद्वाज निवासी राजेंद्र प्लेस दिल्ली मैनेजर ई आई पी आर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंपनी के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी भूपेंद्र सिंह अजीत कुमार संजय कुमार के साथ कृष्णा बिहार में कई स्थानों पर छापा मारकर पुलिस को सूचना दी। 

लोनी बॉर्डर कृष्णा विहार में होता है TVS और Bajaj के नकली पार्ट्स बनाने का काम।


पुलिस ने दो आरोपी निशांत एवं दीपक निवासी कृष्णा विहार को गिरफ्तार कर लिया उनका एक साथी अज्ञात भागने में कामयाब रहा आरोपियों के पास से मौके पर 23 कट्टे ब्रेक शू बजाज कंपनी के एवं चार मशीनें बरामद हुई लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी  ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि copyrights के तहत मामला दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है बाकी तीसरे अज्ञात की तलाश जारी है।

लोनी बॉर्डर कृष्णा विहार में होता है TVS और Bajaj के नकली पार्ट्स बनाने का काम।


close