बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में भीषण आग, बाल बाल बचा परिवार।
आज सुबह सात बजे वैशाली में महागुन माल के पास लीला हाउस अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई। आग अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर डॉ पुनीत कालरा के फ्लैट में ड्राइंग रूम में लगी थी। डॉ पुनीत कालरा अपनी पत्नी सुजाता कालरा व बेटी विसारदा कालरा के साथ बेड रूम में थे। बाहर निकलने का रास्ता आग व धुंए से भरा होने के कारण वह बालकनी में आ गए।
फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल पहुचकर सूझ बूझ का परिचय देते हुए एक पाइप सीढियो के रास्ते से आग को बुझाने व फायर टेंडर के मॉनीटर से भी आग को बुझाने का कार्य प्रारंभ किया तथा साथ ही अग्निशमन यूनिट ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आग बुझाने की कार्यवाही जारी रखते हुए बालकनी में फंसे डॉ कालरा दम्पति को बेटी के सहित दूसरे फ्लैट की बालकनी में सुरक्षित निकाल कर वचा लिया गया ।