Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 तुलसी निकेतन में 36 लाख की लागत से बनने वाले नाले का उद्घाटन किया।


पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 तुलसी निकेतन में 36 लाख की लागत से बनने वाले नाले का उद्घाटन किया।

गाज़ियाबाद: भोपुरा की तुलसी निकेतन कॉलोनी में बरसात में आये दिन कई फुट पानी भर जाने की समस्या से निजात दिलवाने हेतु क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाले का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया।


पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 तुलसी निकेतन में 36 लाख की लागत से बनने वाले नाले का उद्घाटन किया।

आज सोमवार वार्ड 20 भोपुरा की तुलसी निकेतन कालोनी के नाले का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया। जीडीए द्वारा ये कार्य किया जा रहा है, जिसकी लागत 36 लाख है। पार्षद विनोद कसाना ने बताया तुलसी निकेतन कालोनी में बरसात के दिनो में कई कई फ़ीट पानी भर जाता था, जिससे निचले तल पर रहने वाले सम्मानित निवासीयों बहुत नुक़सान झेलना पड़ता था। 

पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 तुलसी निकेतन में 36 लाख की लागत से बनने वाले नाले का उद्घाटन किया।


वर्षों पुरानी समस्या के समाधान कराने के लिए कालोनी की सम्मानित जनता ने पार्षद का आभार जताया। उत्तराखंड भ्रात समिति के अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान कराने हेतु पार्षद द्वारा सार्थक प्रयास किया गया। जिसका समस्त उत्तराखंड समाज व तुलसी निकेतन की सम्मानित जनता हार्दिक अभिनंदन करती है। इस मौके पर विजय रावत, डीएस रावत, लाला कंछी, पंडित सुरेश, क़ाज़ी बसशन, सलमान, रजिंदर लाला, सुशील, अंसार हैदर, चमन, भरत सिंह, बाबू सिंह, भानु प्रकाश, दूधनाथ यादव, महेश सिंह चौहान, के पी नागर, प्रमोद कसाना, चरणदंत शर्मा, चंचल, धर्मेंद्र ठेकेदार, आदि उपस्तिथ रहे ।

close