Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

बच्चो को भी नही बख्शा, किये 3 बच्चो की गर्दन पर बेरहमी से वार, जिला अस्पताल से GTB रैफर।

बच्चो को भी नही बख्शा, किये 3 बच्चो की गर्दन पर बेरहमी से वार, जिला अस्पताल से GTB रैफर
सौजन्य से ANI UP


गाजियाबाद के न्यू सरस्वती विहार कॉलोनी जोकि मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। यहां देर रात बदमाशों ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया वारदात के दौरान बदमाशों ने तीन मासूम बच्चों की गर्दन पर बेरहमी से वार किया है प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से तीनों बच्चों को दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।


गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र की न्यू सरस्वती विहार कालोनी में देर रात को हुई लूट एवं हत्या की वारदात में बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार थे। वारदात के दौरान तीन मासूम बच्चों की गर्दन पर बदमाशों ने बेरहमी से वार किए है। 

यह भी पढ़े:-गाजियाबाद में डबल मर्डर से फैली सनसनी

दो बच्चों की गर्दन पर तीन-तीन कट के निशान मेडिकल जांच में पाए गए हैं। तीनों घायल बच्चों को रात के 9 बजकर 50 मिनट पर जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली अस्पताल में रैफर किया गया।


CMS डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि तीनों घायलों की हालत बेहद गंभीर होने के चलते दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। रास्ते में घरवालों ने दबाव बना कर वापस गाजियाबाद लाकर सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करा दिया।


फार्मासिस्ट बाराती लाल के मुताबिक महेश की छह साल की बेटी गौरी की हालत बहुत नाजुक है। उसके गले में गहरी चोटें आई हैं और सिर में भी गंभीर चोट लगी है। उसके कान से खून बहने की स्थिति में अस्पताल में लाया गया था। महेश की दूसरी बेटी चार वर्षीय मीनाक्षी की भी गर्दन में गहरा घाव है। उसकी नाक से खून बह रहा है। पांच साल के रूद्र को भी गंभीर चोटें आई हैं। 


चिकित्सकों ने बच्चों को देखकर बताया कि बदमाशों द्वारा बहुत बेदर्दी से वार किया है। घायलावस्था में बच्चों को पड़ोसियों की मदद से पुलिस द्वारा अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को दिल्ली के उच्च स्तरीय अस्पताल में उपचार के लिए रैफर कर दिया गया था।

close