![]() |
| मृतका डिंपल एवं आरोपी पप्पू यादव का फोटो |
जनपद गाजियाबाद के पुराना सिद्धार्थ विहार में संभल निवासी पप्पू यादव ने अपनी पत्नी डिंपल (28) की सोमवार तड़के गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित ने अपने दो साल के बेटे को भी मारने की कोशिश की। कई दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
राजधानी दिल्ली के भजनपुरा की मूलनिवासी डिंपल की संभल के ततारपुर के रहने वाले पप्पू यादव से तीन साल पहले शादी हुई थी। दोनों का दो साल का बेटा है। डिंपल पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे पुलिस को पड़ोसियों ने सूचना दी। डिंपल के भाई राहुल ने पप्पू और उसकी मां कमलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतका के भाई राहुल के मुताबिक पप्पू के पास में रहने वाली संभल की मूलनिवासी दो बच्चों की मां से संबंध थे। पांच दिन पहले वह उस महिला के साथ भाग गया था। रविवार रात को लौटा और डिंपल से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे के भी गले पर हाथ के निशान है। आशंका है कि आरोपित ने उसे भी मारने की कोशिश की, लेकिन फिर उसे पत्नी की लाश के पास छोड़कर फरार हो गया।
