Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Credit: ANI

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में रायवाला के पास कांसरो के जंगल की तरफ से गुजरते दौरान बोगी में आग लग गई। ट्रेन के स्टाफ और लोको पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की जान बचाई गई है। DGP उत्तराखंड ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, किसी को चोट नहीं आई। 

विज्ञापन

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला से क्रॉस होते हुए देहरादून की ओर जा रही थी इस दौरान कांसरो के जंगल में अचानक ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। आग देखते ही यात्रियों ने चेन खींचते हुए लोको पायलट को घटना की जानकारी दी ट्रेन के स्टाफ ने तत्काल यात्रियों को सुरक्षित बोगी से नीचे उतारा और ट्रेन की बोगी को अलग किया। कुछ ही देर बाद बोगी धू धू कर जलने लगी। 

विज्ञापन

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गनीमत रही कि समय से यात्री नीचे उतर गए, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। ट्रेन के अधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं, ऐसी जानकारी फिलहाल मिली है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वारदात बताई जा रही है। बाकी जांच के बाद ही आग लगने के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे।

यह भी पढ़े:- अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब

अशोक कुमार कुमार डीजीपी उत्तराखंड ने ट्वीट कर बताया कि

शॉर्ट सर्किट की वजह से आज दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के C4 डिब्बे में आग लग गई। घटना कंसरो के पास हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, किसी को चोट नहीं आई। 

close