Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 


अब मेरठ के बाद जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में भी सगाई समारोह में नान बनाने वाले की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोपित लोई पर थूक लगाकर नान बना रहा है। उसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के दौसा बंजारपुर के निकट शिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित सगाई समारोह की है। पुलिस ने कैटर्स सहित मुख्य आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपित की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी है।

विज्ञापन

गाजियाबाद में शादी समारोह में नान बनाते दौरान नान पर थूकने वाला युवक गिरफ्तार

आपको यहाँ बता दें कि शुक्रवार की सुबह इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि वीडियो भोजपुर थाना क्षेत्र के दौसा बंजारपुर में आयोजित एक सगाई समारोह का है जिसमें नान बनाने वाला युवक नान की प्रत्येक लोई पर थूकता दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पता चला कि दौसा बंजारपुर गांव निवासी शिवकुमार के भतीजे की गुरुवार को सगाई थी। आयोजन गांव के निकट एक कालेज परिसर में था। उसी में युवक को कुछ लोगों ने थूकते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। उससे पहले आरोपित की एक व्यक्ति ने चुपके से वीडियो भी बना ली थी, जो शुक्रवार को वायरल हो गई।

विज्ञापन

गाजियाबाद में शादी समारोह में नान बनाते दौरान नान पर थूकने वाला युवक गिरफ्तार

डॉ0 ईराज राजा एसपी देहात ने बताया की वायरल वीडियो की जाँच के आधार पर लड़के की पहचान होने के साथ और तहरीर प्राप्त होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े:- अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब

आपको बता दें कि पिछले दिनों मेरठ के एक आयोजन में भी समुदाय विशेष से जुड़ा युवक नान पर थूक रहा था जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।

close