Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

जिपं प्रत्याशी अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़ 

लोनी ब्लॉक के टीला शाहबाजपुर गांव में वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत भावी प्रत्याशी अंशु मावी के समर्थन में मंगलवार भाजपा नेता ईश्वर मावी के आवास पर जनसभा का आयोजन किया गया।


लोनी ब्लॉक के टीला शाहबाजपुर गांव में भाजपा नेता ईश्वर मावी के आवास पर वार्ड नंबर 13 की जिला पंचायत भावी उम्मीदवार अंशु मावी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब। जनसभा में उपस्थित क्षेत्रीय लोगो ने अपना आशीर्वाद दिया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने अंशु मावी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।


जिपं प्रत्याशी अंशु मावी के पक्ष में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब।

2 दिन पहले भी अगरौला गांव में अंशु मावी के समर्थन में जनसैलाब दिखाई दिया था। 

यह भी पढ़े:-अंशु मावी के समर्थन में अगरोला में उमड़ा जनसैलाब

अंशु मावी भाजपा नेता ईश्वर मावी की पुत्रवधू है एवं  अगरौला गांव की बेटी है, इसी बात को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। ईश्वर मावी ने कहा कि वोट खरीदने का प्रयास करने वालों को, वोट की ताकत से जवाब देकर मिसाल कायम करें। उन्होंने चुनाव में खड़े दूसरे लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग पैसे के बल पर वोट लेना चाहते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें नहीं पैसे के बल पर आप लोगों को खरीदा जा सकता है ना ही मुझे। नहीं मैं बिक सकता हूं नहीं रोक सकता हूं मैं केवल आप गांव समाज के चरणों में झुक कर सेवा करना चाहता हूं। 


उन्होंने कहा कि वे ना ही दलाल है, ना ही उन्होंने दलाली की। उन्होंने कहा कि वह आप लोगों की सेवा सम्मान के लिए किसी से भी टकरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गांव से जिला पंचायत अध्यक्ष भी बने परंतु आज तक हमारा गांव विकास की बाट जोह रहा है। उदाहरण के तौर पर दलित बस्ती की सड़क अंबेडकर कॉलोनी का आवासीय गेट। 


उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से भावुक होते हुए कहा की उनसे ऐसी क्या गलती हुई, जो समाज उन्हें मौका नही देता। भावुक भाषण सुनकर सभा में उपस्थित लोगों ने ईश्वर मावी की बहू आशु मावी के समर्थन में दोनों हाथ उठाकर समर्थन का ऐलान कर ईश्वर मावी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।


सभा की अध्यक्षता बाबा रूपा ने की एवं मंच संचालन चौधरी सतबीर ने किया।


इस मौके पर अजब सिंह, करतार सिंह, ब्रहम सिंह, टेकराम, नसीम, सुरेश मावी, देवराज मावी, हरकेश भगतजी, चंद्र मल प्रजापति, मांगे मावी, राजू बीडीसी, हजारों की संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

close