शिक्षाविद व समाज सेवी मोहित नागर लगातार गाजियाबाद व ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 7 वर्षों से बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। गाजियाबाद के बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 7 वर्षों से निशुल्क कक्षाएं दे रहे हैं।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य किया है। उन्हें इसके लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अभी हाल में ही उनका नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है। रविवार 25 अप्रैल 2021 को देशभर के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान "गुर्जर यूथ आइकॉन अवार्ड" से सम्मानित जयपुर की मेयर धनेश गुर्जर करेंगी।
![]() |
| 31 जनवरी को जयपुर की मेयर द्वारा सम्मान मिलने का छायाचित्र |
यह कार्यक्रम "पिंकसिटी गार्डन व रिसोर्ट" जयपुर में आयोजित होगा। आपको यहां बता दें कि श्री नागर को अखिल भारतीय गुर्जर वीर सभा ने 31 जनवरी को जयपुर में ही "गुर्जर गौरव अवार्ड" से सम्मानित किया था। यह उनका जयपुर में दूसरा अवार्ड होगा।


