इलाइचीपुर प्रधानी के उम्मीदवार तिलकराम ने किया कार्यालय का उद्घाटन जिसमें सेलक प्रधान खानपुर जगत प्रधान जी मौके पर मौजूद रहे।
इलाइचीपुर गांव में सिद्ध बाबा मंदिर के समीप भावी प्रधान उम्मीदवार तिलकराम के कार्यालय का रविवार को सेलक प्रधान ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान जगत प्रधान, राजू नेता, प्रमोद राणा, जयवीर नागर, संजीव पहलवान, पवन बंसल सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने भावी उम्मीदवार तिलकराम को तन मन धन से समर्थन देने का वादा भी किया।
कार्यालय उद्घाटन के बाद बाल उम्मीदवार तिलकराम ने अपने समर्थकों के साथ चर्च कॉलोनी इलाइचीपुर गांव नसीब विहार राम पार्क कॉलोनी में जनसम्पर्क किया जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। कॉलोनी वासियों ने फूलों की माला पहनाकर अपना समर्थन जताया। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने भी भावी उम्मीदवार तिलकराम को फूलों की माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर अपना समर्थन जताया।
इस मौके पर तिलकराम ने कहा कि वो ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे गांव और कालोनीवासियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचे। सभी क्षेत्रवासियों से उन्होंने यही कहा कि यह चुनाव उनका स्वयं का नहीं जो चुनाव आप सभी लोगों का है इस चुनाव को वह नहीं लड़ रहे सभी क्षेत्रवासी लड़ रहे हैं उन्होंने बताया कि मैं तो सिर्फ क्षेत्रवासियों का सेवक बनकर कार्य करूंगा। चुनाव जीतने के बाद मेरे विचारों में कोई भी अंतर नहीं आएगा। क्षेत्रवासियों को किसी भी समस्या को लेकर मेरे पास आने की जरूरत नहीं है, मैं स्वयं उनके पास जाऊंगा। उन्होंने कहा की वो वही वादा वही करेंगे जिस वादे पर वो खरा उतर सके।
जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों ग्राम वासियों ने भावी उम्मीदवार अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद वह गांव की हर गलियों में जगह जगह लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें अपना तन मन धन से समर्थन देने की घोषणा की तिलकराम ने कहा कि वह विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं और क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी एक बार उनके हाथ मजबूत कर अपना अमूल्य वोट देकर सफल बनाएं वह गांव के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे इस बीच नौजवानों युवाओं ने भावी उम्मीदवार कॉलोनियों का दौरा किया जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की तादाद मैं युवाओं ने अपना समर्थन दिखाया। जनसंपर्क के दौरान भी राजू नेता, प्रमोद राणा, पवन बंसल, संजीव पहलवान, जयवीर नागर, सहित सैकड़ों की संख्या में नवयुवक शामिल रहे।
