मोहित नागर को मिलेगा इंडियन ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड।
ग़ाज़ियाबाद।
शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नगर एकला लगातार गाजियाबाद में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए इंडियन ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे। श्री मोहित नागर लगातार पिछले 7 वर्षों से गाजियाबाद के लोहा मंडी के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे हैं, उनके बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना व फ्री कोचिंग क्लास लेनी, उनके लिए किताबें कॉपी व कपड़े सभी की व्यवस्था में स्वयं बिना किसी सरकारी व गैर सरकारी सहयोग के अपने खर्चे से करते हैं, उनका कोई एनजीओ भी नहीं है। श्री नागर ने बताया कि उन्हें शिक्षा के लिए कार्य करना बहुत अच्छा लगता है, जो वह लगातार करते रहेंगे। देश तभी तरक्की करेगा, जब लोग शिक्षित होंगे आज के माहौल को देखते हुए शिक्षा बहुत आवश्यक है, शिक्षा का प्रचार व प्रसार हम लोगों को करना चाहिए।
