जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ग्राम कनावनी स्थित झुग्गी-झोपड़ी और कबाड़ के गोदामों में सोमवार सुबह करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भेजी गईं। हवा तेज होने के कारण फैल रही आग पर काबू पाने के लिए छह गाड़ियां और बुलाई गईं।
यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि होने की खबर नहीं है। आग से लगभग 40 झुग्गी-झोपड़ी जलकर राख हो गई, वहीं 100 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी को बचा लिया गया है। आग को बुझाने में वैशाली के अतिरिक्त साहिबाबाद व कोतवाली फायर स्टेशन से भी गाड़ियां बुलाई गईं।
विज्ञापन
आपको बता दें कि आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चारों ओर धुएं का गुबार बन गया। लोगों को सांस लेने में भी तकलीफें होेने लगीं।

