Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

ईस्टर्न पेरीफेरल डासना टोल प्लाजा पर टोल कर्मी से बदमाशो ने की मारपीट कंप्यूटर तोड़ कैश भी लूटा

जनपद गाजियाबाद के मसूरी में ईस्टर्न पेरिफेरल डासना टोल प्लाजा पर टोल को लेकर सोमवार को मारपीट हो गई। आठ से दस लोगों ने टोलकर्मी पर हमला कर दिया। घटना CCTV  में कैद हो गई।

विज्ञापन

ईस्टर्न पेरीफेरल डासना टोल प्लाजा पर टोल कर्मी से मारपीट कंप्यूटर दौर कैश भी लूटा

ईस्टर्न पेरिफेरल डासना टोल प्लाजा पर टोल को लेकर बदमाशों और टोलकर्मी के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद बदमाशों ने उन पर लात-घूसा बरसाना शूरू कर दिया। टोलकर्मी बचाव के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन बदमाशों ने एक न सुनी। साथ ही कंप्यूटर को भी तोड़ दिया। आरोप है कि बदमाशों ने कैश लूट कर भी ले गए। 


CCTV में वीडियो देख पुलिस भी हरकत में आ गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है।  

close