यामीन मलिक अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गाजियाबाद के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन शाहनवाज आलम डासना मसूरी पहुंचे।
मसूरी थानाक्षेत्र के डासना स्थित धार्मिक स्थल में 2 दिन पूर्व पानी पीने की वजह से एक लड़के को पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। रविवार को पीड़ित के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन शाहनवाज आलम डासना पहुँचे।
शाहनवाज आलम ने पीड़ित के परिवार से मिल परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उसके बाद परिवार की तरफ से एक प्रार्थना पत्र लिखकर थाना मसूरी में परिवार की मांग को लेकर दिया और कहा कि जो प्रशासन द्वारा इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह इस वीडियो के आधार पर उचित धाराएं नहीं है। इन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा लिखा जाए।
शाहनवाज आलम ने कहा "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना"। सिर्फ उस बच्चे का इतना कसूर था कि उसने धार्मिक स्थल में जाकर सिर्फ पानी ही तो पिया था। उसे अपनी प्यास बुझाने की कीमत इस तरीके से चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान मौके पर दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे बच्चे द्वारा मदद मांगने पर पुलिसकर्मियों ने इंकार कर दिया। जिसे देखकर यह पता लगता है कि प्रशासन द्वारा कितनी लापरवाही की गई। इसीलिए उन पुलिसकर्मियों को भी तुरंत सस्पेंड करने की मांग के साथ सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा लिख कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन
उन्होंने बताया कि अगर तत्काल रूप से इसमें कार्यवाही नहीं की जाती तो अल्पसंख्यक कांग्रेस गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का काम करेगी।
आपको यहाँ बता दे कि मसूरी थानाक्षेत्र के डासना स्थित धार्मिक स्थल में पानी पीने की वजह से एक लड़के को पीटने की वीडियो 2 दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को ट्वीट कर कर गाजियाबाद पुलिस को शिकायत की गई, जिसके आधार पर शुक्रवार आधी रात को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। देखिए डॉ0 ईराज राजा एस पी देहात के बयान 👇
देखिए वीडियो 👆
इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अहमद खान, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज आलम, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष यामीन मलिक, पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अकबर चौधरी, उत्तर प्रदेश महासचिव नसीम खान, उत्तर प्रदेश महासचिव फुरकान राणा, उत्तर प्रदेश सचिव रिजवान कुरेशी, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष एहसान अली, जिला महासचिव परवेज आलम, जिला उपाध्यक्ष सानू सेफी, जिला सचिव आबिद वालियान, महानगर प्रवक्ता समीर, जिला महासचिव जावेद सलमानी, नजर अहमद, सलमान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



