जनपथ गाजियाबाद के अंतर्गत लोनी में एक बार फिर लिंग परीक्षण और गर्भपात करने का मामला सामने आया है। एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट को पुलिस ने गर्भपात कराते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। फिजियोथेरेपिस्ट अपने क्लीनिक पर पिछले पांच महीने से गर्भपात करा रही थी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर सील लगा दी है। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी के इकराम नगर कॉलोनी दफ्तर वाली गली में परीक्षण किए जाने की शिकायत डीएम से की गई थी। डीएम अजय शंकर पांडेय ने सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिया। मंगलवार को डीएम के निर्देशन में एक टीम लोनी पहुंची।
विज्ञापन
यह भी पढ़े:-जनपद में सभी 14 वार्डो में जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी : सजंय सिंह
लोनी की SDM शुभांगी शुक्ला के नेतृत्व में राज क्लीनिक पर छापा मारा गया। क्लीनिक में पर लोनी निवासी महिला फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सीमा को एक महिला का गर्भपात करते हुए रंगेहाथ पकड़ा। फिजियोथेरेपिस्ट के क्लीनिक का पंजीकरण नहीं था।
यह भी पढ़े:-लोनी के वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी जिपं प्रत्याशी के कार्यलय का हुआ उद्घाटन
PC-PNDT(पूर्व गर्भाधान-जन्म के पूर्व लिंग परीक्षण) टीम के नूडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि क्लीनिक पांच महीने पहले शुरू हुआ था। तब से गर्भपात किए जा रहे हैं। लिंग की जांच किसी ओर सेंटर पर होती थी। उसका पता किया जा रहा है। क्लीनिक में कई लोग काम करते हैं। वह छापा के दौरान फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस संबंध में धोखाधड़ी और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की कराई गई है।


