Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


लोनी की जनता की सेवा में समर्पित है प्रवासी विकास मंच: सुशील श्रीवास्तव

लोनी के वार्ड नंबर 1 अंजलि विहार में प्रवासी विकास मंच के वार्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन अधूरे पड़े विकास को पूरा करवाना की लिए किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा उपस्थित रहे।


लोनी की जनता की सेवा में समर्पित है प्रवासी विकास मंच: सुशील श्रीवास्तव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि आज प्रवासी विकास मंच की जो मुख्य बैठक का आयोजन वार्ड नंबर 1, अंजलि विहार में किया गया है। जिसका एक मुख्य कारण यह भी है कि यहां के अधूरे पड़े विकास को पूरा करवाने के लिए प्रवासी विकास मंच का संघर्ष जारी है। कुछ समय पहले क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर सैकड़ों की संख्या में जो यहां से लोग गंदे पानी की निकासी को लेकर पहुंचे थे। उस पर क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए लोगों को आश्वासन दिया। उसी के लिए आज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक का प्रवासी विकास मंच की वार्ड नंबर 1 की समस्त टीम एवं कॉलोनी वासियों ने पगड़ी पहनाकर धन्यवाद स्वरूप स्वागत किया एवं ज्ञापन के माध्यम से अंजली विहार, शरद सिटी, अंसार विहार की कॉलोनियों में नाली, गली एवं बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए अवगत कराया।

विज्ञापन

लोनी की जनता की सेवा में समर्पित है प्रवासी विकास मंच: सुशील श्रीवास्तव

क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव एवं प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम का आभार जताते हुए कहा उनके द्वारा जो भी समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से बताई गई है, तत्काल प्रभाव से उस पर कार्य करने का आपको आश्वासन देता हूं। 

यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन

उन्होंने कहा मुझे प्रवासी विकास मंच ने सम्मान दिया उसके लिए मैं सदैव संगठन का आभारी रहूंगा। प्रवासी विकास मंच की अधूरे विकास को पूरा करवाने की जो लोनी में मुहिम जारी है, उस मुहिम में वो, संगठन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे, कहीं भी उनकी आवश्यकता संगठन को पड़ेगी तो वो वहां उपस्थित रहेंगे।


इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने कहा प्रवासी विकास मंच सदैव धरातल पर कार्य करता हुआ आया है। लोनी प्रवासियों से ही बसी हुई है। आज लोनी में कम समय में प्रवासी विकास मंच ने जो कार्य करके दिखाएं हैं, वह वास्तव में ही सराहनीय है एवं हमारे विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी सदैव प्रवासी विकास मंच का सम्मान करते हुए आए हैं एवं सम्मान करते रहेंगे। आपके द्वारा बताई गई प्रत्येक समस्या को माननीय विधायक जी संज्ञान लेते हुए उस पर कार्य करने का कार्य करेंगे।


बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा, पार्षद विजय भाटी, प्रवासी विकास मंच के मंच संचालक अमित गुप्ता, लोनी नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष अंकित, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, वीरेंद्र कुमार, ओमवीर सिंह, नरेश, रमेश, सोनू कश्यप, ललित कुमार, रमजानी, अनिकेत गुप्ता, पवन कुमार, ओंकार सिंह, नेत्रपाल सिंह, लालाराम एवं कार्यालय प्रभारी विवेक व वार्ड नंबर 1 के समस्त कार्यकर्ता एवं कॉलोनी वासी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



close