प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम भले ही अभी जारी नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस लाइन में रविवार को शुरू किए परमजीत बहुउद्देशीय हाल में चुनाव सेल का कार्यालय बनाने के साथ सोमवार शाम कलानिधि नैथानी एसएसपी ने सेल को CUG नंबर भी दे दिया है। यह नंबर हेल्पलाइन के रूप में भी काम करेगा।
सभी चुनावों में करेगा काम
SSP ने बताया कि पंचायत चुनाव के अलावा जिले में, जब भी चुनाव होंगे तो इस नंबर को हेल्पलाइन के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। इससे पहले हर बार नया नंबर जारी किया जाता था। इस 9643322935 CUG नंबर का प्रयोग विभागीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भी किया जाएगा। इससे काम में आसानी होगी।
यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन
मतदाताओं पर चुनाव को लेकर यदि कोई दबाव बनाता है। वोट पाने के लिए गलत काम करता है या किसी भी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन करता है, तो लोग इस नंबर पर काल कर सूचना दे सकते हैं।
यह भी पढ़े:-लोनी में आम आदमी पार्टी ने उतारा जिला पंचायत प्रत्याशी
विज्ञापन
एसएसपी ने कहा कि अक्सर लोग सूचना इसलिए नहीं देते, क्योंकि पुलिस उनसे शिकायत भी देने को कहती है। ऐसे में उन्हें अपनी पहचान उजागर होने और इस कारण रंजिश पनपने का डर रहता है। इस नंबर पर काल करने वाले व्यक्ति पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और अपराध पाए जाने पर शिकायत पुलिस अपनी ओर से दर्ज करेगी।
कलानिधि नैथानी, एसएसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस नंबर पर काल कर चुनाव संबंधी सूचना दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रहेगी।

