बंथला गाँव में ब्राह्मण जाट और दलित समाज ने ईश्वर मावी को पगड़ी पहना कर दिया पूर्ण समर्थन।
लोनी के बंथला गांव में कद्दावर नेता ईश्वर मावी की पुत्रवधू जिला पंचायत चुनाव की प्रबल प्रत्याशी अंजू मावी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया आयोजन में सैकड़ों समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ ईश्वर मावी का स्वागत किया गया सर्व समाज के बुजुर्गों ने ईश्वर मावी का पगड़ी पहना ग्राम बंथला से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े:- अंशु मावी के पैतृक गांव में हुई जनसभा, उमड़ा जनसैलाब
ज़िला पंचायत चुनाव में समर्थन माँगने के लिये बुधवार को क्षेत्र के क़द्दावर नेता ईश्वर मावी अपने समर्थकों के साथ बन्थला गाँव पहुँचे यहाँ उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सैकड़ों समर्थक उनका फूल मालाओं से स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले वह चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद ही अपना स्वागत करायेंगे।
उसके बाद बन्थला के सैकड़ों लोगों ने फूल माला के साथ उनका और उनके सुपुत्र सूरज मावी का भव्य स्वागत किया। ग्रामवासी उन्हें बन्थला चौक से ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ पैदल ही सभा स्थल पर लेकर गये। सभा के दौरान उन्हें आयोजनकर्ता चौधरी चिंटू व रोहित शर्मा के साथ ब्राह्मण, जाट और दलित समाज के बुजुर्गों ने पगड़ी पहनाकर अपने गाँव से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
अपने सम्बोधन में ईश्वर मावी ने कहा कि जनता की वोट से जीतकर उन्हें अपमानित करने वाले लोगों को वोट की चोट से मुँह तोड़ जवाब दें। उन्होंने वर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में दलित समाज को बारात घर बनवाने का झूठा आश्वासन देने के बाद उनका वोट ले लिया और अब साढ़े पाँच साल बीत जाने के बाद भी बारात घर की नींव तक नहीं रखी गयी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह कभी क्षेत्र में दिखाई नहीं दिये।
उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि इस बार ज़िला पंचायत के चुनाव में अंशु मावी को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।



