Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में किराना व्यापारी से मांगी 2 लाख की रंगदारी।


लोनी में किराना व्यापारी से मांगी 2 लाख की रंगदारी

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

कोतवाली क्षेत्र के DLF जिंदल रोड स्थित एक किराना व्यापारी से बृहस्पतिवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ₹200000 की रंगदारी मांगी। आरोप है कि बदमाशों ने पैसे ना दिए जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए दुकान के शटर पर फायरिंग की।


DLF वेद बिहार में सुनील परिवार समेत रहते हैं। घर से कुछ दूर जिंदल रोड पर उनकी किराना की दुकान है। बृहस्पतिवार शाम उनका पुत्र रोहित दुकान पर बैठा था, तभी मोटरसाइकिल से दो युवक दुकान पर पहुंचे और ₹200000 की रंगदारी मांगी। रोहित द्वारा मना करने पर दोनों ने दुकान के शटर में गोली मार अंजाम भुगतने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें:- लोनी में बेकरी कर्मी की गोली मार कर हत्या।

गोली की आवाज सुना आसपास के लोगों को एकत्रित होत देख दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। बाद में रोहित ने अपने पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी।

close