Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

साहिबाबाद के इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल में लगी आग,  राहत बचाव जारी



देखिए वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियााबाद के इंदिरापुरम में जयपुरिया मॉल में आग लग गई है। यहां आग लगते ही अफरातफरी का माहौल है। यह मॉल इस इलाके के लोगों के बीच काफी फेमस मॉल है। शुरुआती जानकारी जो मिली रही है उसके अनुसार जयपुरिया मॉल में बने बैंक्वेट हॉल में आग लगी है। आग काफी भीषण है। फिलहाल अग्निशमन विभाग के सूचना मिलते ही यहां पर दमकल की टीम पहुंच गई है जो आग बुझाने में लग गई है।


मॉल के अंदर कितने लोग फंसे हैं इसकी जानकारी नहीं फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आ पा रही है कि आग लगने के समय अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। वहीं, आग बुझाने में कई टीमें लगी हुई हैं। मॉल के आसपास के कई लोग आग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं साथ ही मॉल में आग बुझाने के लिए लगी सिस्टम को कोस भी रहे हैं। आग के वीडियो को देख कर यह जरूर कहा जा सकता है कि मॉल की आग काफी भीषण है इसकी लपटे मॉल की छत से भी उपर तक उठ रही है।

यह भी पढ़ें:- बंधक बनाकर 40 लाख रुपए के तारो के बंडल लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

मॉल में काफी तादाद के आसपास के क्षेत्र के लोग इस मॉल में खरीदारी के लिए आते हैं। वहीं मॉल में कई नामी कंपनियों के शो रूम के अलावा बैक्टेंट हॉल भी है। वहीं उसके उपरी हिस्से में सिनेमा हॉल भी है।

close