हर्षिका सिंह ने हासिल की 15वीं रैंक
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2020 का परीक्षा परिणाम सोमवार शाम को घोषित हो गया। परीक्षा में प्रताप विहार गाजियाबाद की रहने वाली हर्षिका सिंह ने 15वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। हर्षिका की सफलता पर सगे संबंधियों और दोस्तों ने बधाई दी।
हर्षिका के पिता अवधेश कुमार सिंह व्यवसायी और माता स्नेहप्रभा सिंह ग्रहणी हैं। वही उनके भाई दीपक सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हर्षिका ने होली चाइल्ड स्कूल से दसवीं कक्षा में 94 फीसद और डीपीएस गाजियाबाद से 12वीं में 94.4 फीसद अंक हासिल किए थे। इसके बाद लखनऊ आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की है। स्नातक के साथ ही हर्षिका ने सिविल सर्विस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें:- पहले किया मतदान फिर संभाली धरने की कमान
पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 15वीं रैंक हासिल की। हर्षिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने स्वजन और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने नियमित 8 घंटे की तैयारी को सफलता का आधार बताया है। उन्हें क्लासिकल उपन्यास पढ़ना पसंद है। उन्होंने मनोविज्ञान को सिविल सर्विसेज के साथ यूपीपीसीएस में वैकल्पिक विषय चुना।
