पहले किया मतदान फिर संभाली धरने की कमान
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बावजूद मंडोला विहार योजना के खिलाफ चल रहा आंदोलन नहीं रुका। धरना स्थल खाली नहीं हुआ। मतदान कर 93 वर्षीय वृद्ध ने धरने की कमान संभाली।
मुआवजे की मांग को लेकर 2 दिसंबर 2016 से मंडोला समेत छह गांव के लोग आवास विकास परिषद के खिलाफ धरना दे रहे हैं। करीब साढे चार साल में परिस्थितियां बदलती रहीं लेकिन धरना सदैव जारी रहा। बृहस्पतिवार को धरने पर बैठे किसान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में व्यस्त रहे। लेकिन 93 वर्षीय मंडोला गांव निवासी राजे ने धरने की कमान संभाली।
यह भी पढ़ें:- 38 डिग्री तापमान में भी मतदाताओं में अपने मनपसंद नेता को चुनने का उत्साह नजर आया
उन्होंने बताया कि वह सुबह 8 बजे से पहले मतदान करने गए थे। मतदान के बाद वह धरना स्थल पर पहुंचे और अन्य लोगों को मतदान के लिए भेज दिया। उनका कहना है कि करीब साढ़े चार साल में किसानों ने सर्दी-गर्मी और बरसात के मौसम की यातनाएं सह कर किसानों ने इस धरने को चलाया है। लेकिन किसानों की कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ।

